Tuesday, 11 February 2020

नयी सोच


बेतकल्लुफी जो हमारे दिल में उतर गई 
वैलेंटाइन डे की तो पहचान बदल गई 
उम्र के इस पड़ाव पर यह सोच है नयी
प्राचीनता मेँ नवीनता की छौंक जो लगी
कर्मठता के क्षेत्र में संबंध जो हैं बने
सुख-दुख को साथ लेकर हमसब अड़े हुए
सब हसरतों के साथ आगे निकल गई
प्रेम-जज्बातों की परिभाषा बदल गई 
प्रेम हमारे मन में सम्मान का प्रतीक है 
यह हमसफर ही नहीं पूरे परिवार के बीच हैं 
पश्चिमी से भारतीय सभ्यता में उतर गयी
वैलेंटाइन डे को मनाने की तस्वीर बदल गई 
संगी साथी जो हमारे जीवन से हैं जुड़े 
इस एक दिन की भीड़ में ये तो सिमटे हुए
आत्मीयता की झूंड को नये रूप में सलाम
वैलेंटाइन डे को मनाने का है नया पैगाम 
पशुत्व भावनाओं से बचाएँ देश का मान
प्रेम से भरा रहे हमारा भविष्य-वर्तमान।

No comments:

Post a Comment